Atul Maheshwari Chhatravritti 2015

Follow this page to get timely alerts on
  • Latest announcement about this scholarship
  • Updates on scholarship deadline extension
  • Notification of scholarship result declaration
?
Add appropriate tags
EligibilityClass 9,11 and G 1st,2nd yr
RegionIndia
AwardUpto Rs 50,000/-
DeadlineClosed

About the Program

Share

Last Updated On : 22-01-2016   Posted By : Admin

“अतुल  माहेश्वरी  छात्रवृत्ति-2015″ 
14.4 लाख की 36 छात्रवृत्तियां
9वीं और 10वीं के विद्यार्थियों के लिए 30 – 30 हजार की 18 छात्रवृत्तियां
और 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए 50 – 50 हजार की 18 छात्रवृत्तियां.
परीक्षा देने के लिए कृपया ये आवेदन पत्र भरें

अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा संचालित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति 2015 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बृहस्पतिवार, 27 अगस्त से शुरु हो रही है।अगले माह 10 सितंबर तक आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके लिए फाउंडेशन की वेबसाइट foundation.amarujala.com या फिर अमर उजाला की वेबसाइट amarujala.com पर जाकर फार्म भर सकते हैं। इसके अलावा विद्यार्थी अपने मोबाइल से मिस्ड काल करके भी आवेदन कर सकते हैं।

मिस्ड काल के लिए 08030636402 डायल करने पर विद्यार्थी के मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से वेबसाइट का लिंक दिया जाएगा। इस लिंक पर क्लिक करके मोबाइल के जरिए भी आवेदन किया जा सकेगा। मिस्ड काल का रिस्पांस तभी मिल सकेगा अगर डायल करने वाले मोबाइल पर डीएनडी (डू नाट डिस्टर्ब) सेवा एक्टिवेटेड नहीं हो। सक्रिय डीएनडी सेवा को हटाने के लिए उपभोक्ता को 1909 पर कॉल करके इसे निष्क्रिय कराना होगा। फार्म में मांगी गई सभी जानकारियां देना अनिवार्य होगा।

  • Atul Maheshwari Chhatravritti 2015
    DeadlineClosed
    Eligibility

    पिछली वार्षिक परीक्षा में न्यूनतम ६५% अंक.

    शिक्षा प्रादेशिक बोर्ड से ही उतीर्ण की हो.

    वार्षिक पारिवारिक आय 1.5 लाख से अधिक न हो.

     

    How can you apply?

    अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा संचालित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति 2015 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बृहस्पतिवार, 27 अगस्त से शुरु हो रही है।अगले माह 10 सितंबर तक आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके लिए फाउंडेशन की वेबसाइट foundation.amarujala.com या फिर अमर उजाला की वेबसाइट amarujala.com पर जाकर फार्म भर सकते हैं। इसके अलावा विद्यार्थी अपने मोबाइल से मिस्ड काल करके भी आवेदन कर सकते हैं।

    मिस्ड काल के लिए 08030636402 डायल करने पर विद्यार्थी के मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से वेबसाइट का लिंक दिया जाएगा। इस लिंक पर क्लिक करके मोबाइल के जरिए भी आवेदन किया जा सकेगा। मिस्ड काल का रिस्पांस तभी मिल सकेगा अगर डायल करने वाले मोबाइल पर डीएनडी (डू नाट डिस्टर्ब) सेवा एक्टिवेटेड नहीं हो। सक्रिय डीएनडी सेवा को हटाने के लिए उपभोक्ता को 1909 पर कॉल करके इसे निष्क्रिय कराना होगा। फार्म में मांगी गई सभी जानकारियां देना अनिवार्य होगा।

Terms and Conditions

अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा संचालित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति 2015 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बृहस्पतिवार, 27 अगस्त से शुरु हो रही है।अगले माह 10 सितंबर तक आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके लिए फाउंडेशन की वेबसाइट foundation.amarujala.com या फिर अमर उजाला की वेबसाइट amarujala.com पर जाकर फार्म भर सकते हैं। इसके अलावा विद्यार्थी अपने मोबाइल से मिस्ड काल करके भी आवेदन कर सकते हैं।

मिस्ड काल के लिए 08030636402 डायल करने पर विद्यार्थी के मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से वेबसाइट का लिंक दिया जाएगा। इस लिंक पर क्लिक करके मोबाइल के जरिए भी आवेदन किया जा सकेगा। मिस्ड काल का रिस्पांस तभी मिल सकेगा अगर डायल करने वाले मोबाइल पर डीएनडी (डू नाट डिस्टर्ब) सेवा एक्टिवेटेड नहीं हो। सक्रिय डीएनडी सेवा को हटाने के लिए उपभोक्ता को 1909 पर कॉल करके इसे निष्क्रिय कराना होगा। फार्म में मांगी गई सभी जानकारियां देना अनिवार्य होगा।

इस छात्रवृत्ति के लिए लिखित परीक्षा की तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी। लिखित परीक्षा ऑनलाइन नहीं बल्कि विभिन्न शहरों में निर्धारित परीक्षाकेन्द्रों पर होगी। फार्म भरते समय लिखित परीक्षा के लिए विद्यार्थी अपनी सुविधानुसार शहर का चयन कर सकेंगे। इसके लिए 51 शहरों का विकल्प फार्म में दिया गया है। परीक्षा केन्द्र की सूचना ई-मेल द्वारा भेजे जाने वाले एडमिट कार्ड में दी जाएगी। इसलिए हर आवेदक का ई-मेल आई.डी. होना अनिवार्य है।

अमर उजाला के प्रसार क्षेत्र वाले राज्यों के प्रादेशिक बोर्ड के 9वीं से 12वीं तक के वे विद्यार्थी इस छात्रवृत्ति परीक्षा में हिस्सा ले सकेंगे जिनके पिछली वार्षिक परीक्षा में न्यूनतम 65 फीसदी अंक हों और जिनकीवार्षिक पारिवारिक आय डेढ़ लाख से कम है।

This scholarship is closed for further applications. It is expected to be launched by September, 2024. You can follow this scholarship for further updates.

Meanwhile, browse our featured scholarships and other related scholarships while you wait for the launch of this scholarship.

Disclaimer

1. Source of Information: Buddy4Study app compiles details on scholarships/fellowships from government websites and private scholarship sources. Links to the official sources accompany each listing detail pages.

2. Non-affiliation: The Buddy4Study app is not associated with any government entity in India or elsewhere. When featuring government scholarships, we rely on publicly accessible information from central and state government websites in India.

Featured Scholarships

Education Loan

Ask your question and our scholarship support will get back to you?
Disclaimer

All the information provided here is for reference purpose only. While we strive to list all scholarships for benefit of students, Buddy4Study does not guarantee the accuracy of the data published here. For official information, please refer to the official website. read more